अमर सिंह की संपत्ति होगी आरएसएस के नाम, आजमगढ़ पहुंचे रजिस्ट्री करने

यूपी में आजमगढ़ के लालगंज तहसील के तरवां निवासी राज्यसभा सांसद अमर सिंह(Amar singh) आज अपनी संपत्ति को आरएसएस के नाम रजिस्ट्री करने के लिए लालगंज पहुंच गए हैं। यह जानकारी उनके करीबी वीरभद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को दी थी। 

वीरभद्र प्रताप सिंह ने बताया था कि पहले उक्त जमीन को आरएसएस को लीज पर देने की बात चल रही थी लेकिन अमर सिंह ने अपनी 12 करोड़ की संपत्ति को हमेशा के लिए आरएसएस को देने का फैसला लिया है। 

इसके लिए वह बुधवार को लालगंज आए हैं जहां वह तरवां के अपने मकान और जमीन को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नाम पर रजिस्ट्री कराएंगे। उनके साथ आरएसएस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऋषिपाल सिंह भी मौजूद हैं। 

रजिस्ट्री के बाद अगर समय मिला तो वह अपने तरवां स्थित मकान पर भी जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को कानपुर में आरएसएस का एक कार्यक्रम है, जिसमें राज्यसभा सांसद अमर सिंह मुख्य अतिथि और उप मुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com