अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रोड शो की शक्ल में शहर विभिन्न इलाकों से गुजर कर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगी

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अमौसी एयरपोर्ट से 10 माल एवेन्यु स्थित कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय आगमन के दौरान डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। 

  • कानपुर रोड बाराबिरवा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ अमौसी मोड से आगे नहीं जा सकेगा, ये यातायात शहीद पथ होकर अपने गंतव्य को जायेगा।
  • टेढ़ी पुलिया बस अड्डा तिराहा पार होने तक बाराबिरवा से सामान्य यातायात आलमबाग की ओर नहीं जा सकेगा, ये यातायात वीआइपी रोड / पारा थाना रोड होकर आगे जा सकेगा
  • आलमबाग बस अड्डा पार करने पर नाका चौराहा/बांसमंडी चौराहे से यातायात चारबाग की ओर नहीं जा सकेगा, ये यातायात गुरु गोविंद सिंह मार्ग राणा प्रताप तिराहा होकर आगे जा सकेगा
  • मवैया तिराहा पहुंचने पर चारबाग स्टेशन से निकल कर बांसमंडी की ओर जाने वाला यातायात रविन्द्रालय केकेसी होकर आगे जा सकेगा
  • केकेसी तिराहा पार होने तक चारबाग से मवैया व बांसमंडी होकर यातायात जा सकेगा
  • बर्लिंगटन चौराहा पार होने तक केकेसी तिराहे से लोको चौराहा कैंट होकर यातायात जा सकेगा
  • रोड शो ओडियन सिनेमा (चर्च) तिराहा पार होने तक बर्लिंगटन चौराहे से यातायात कैंट सदर ओवर ब्रिज व रॉयल होटल होकर जा सकेगा
  • ओडिएन सिनेमा (चर्च) तिराहा एवं नूर मंजिल तिराहा पार होने तक यातायात कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से परिवर्तन चौक या लाटूश रोड, बॉसमंडी चौराहा होकर जा सकेगा
  • नूर मंजिल तिराहा पार होने तक रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंगटन चौराहा व सिसेंडी तिराहा होकर जा सकेगा 
  • लालबाग चौराहा पार होने तक कैंपर रोड तिराहा से यातायात वाल्मीकि या निशात हॉस्पिटल होकर जा सकेगा।
  • हजरतगंज चौराहा, गांध्888ाी प्रतिमा/पटेल प्रतिमा/डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान हिन्दी संस्थान तिराहा, अल्का तिराहा से यातायात चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या बैक ऑफ  इंडिया सहारागंज, बंदरिया बाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात लालबत्ती, कैंट व गांधी सेतु 1090 चौराहा और मीराबाई, सिकंदबाग चौराहा से दैनिक जागरण चौराहा, गांधी सेतु चौराहा या सहारा चिरैयाझील, संकल्प वाटिका तिराहा एवं पीएनटी तिराहे से गांधी सेतु (1090) चौराहा, रॉयल होटल चौराहे से कैसरबाग व सिसेंडी तिराहा होकर यातायात जा सकेगा।

यातायात डायवर्जन व्यवस्था

  • फैजाबाद रोड से निशातगंज होकर हजरतगंज की ओर जाने वाली बसें/कॉमर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से बाएं बैकुंठधाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ  क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे। 
  • रायबरेली रोड/सुलतानपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन तथा छोटे वाहन कटाई पुल, लालबत्ती, बंदरियाबाग से डीएसओ, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन गोल्फ  क्लब, गांधी सेतु होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे
  • कैसरबाग बस स्टेशन से रोडवेज बसों को कैंट रोड बर्लिंगटन चौराहा, चारबाग की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा, ये बसें क्लार्क अवध, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, गांधी सेतु (1090), बंदरियाबाग, कैंट होकर जा सकेंगी
  • चारबाग/आलमबाग बस स्टेशन से फैजाबाद रोड/सुलतानपुर रोड/रायबरेली रोड की ओर रोडवेज बसों का आवागमन आलमबाग, जेल हाउस, बगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, शहीद पथ होकर रहेगा। 
  • कानपुर रोड से चारबाग/आलमबाग बस स्टेशन की ओर रोडवेज बसों का आवागमन शहीद पथ, रमाबाई रैली स्थल, बंगला बाजार, जेल हाउस,आलमबाग होकर रहेगा 
  • अमौसी एयरपोर्ट एवं चारबाग रेलवे स्टेशन/रोडवेज बस स्टेशन को आने-जाने वाले यात्री उपरांकित डायवर्जन मार्ग का संज्ञान लेते हुए चारबाग-विधान सभा, हजरतगंज- मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। 

इनको रहेगी राहत 

  • कार्यक्रम के दौरान प्रतिबंधित मार्ग व विधान सभा मार्ग पर जन-सामान्य की चिकित्सकीय स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफि क पुलिस/ जिला पुलिस द्वारा रोड शो दौरान अनुमन्य किया जा सकेगा। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर- 0522 2483800, 9454405155, 1073 पर संपर्क किया जा सकता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com