आज आ सकती है BJP के उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट, इनको मिल सकता है टिकट

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए उम्‍मीदवारों का नाम तय करने के लिए बीजेपी कई दिनों से मंथन कर रही है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, 16 मार्च से जारी इस मंथन में बिहार, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के सात राज्यों की लोकसभा सीटों के नामों पर चर्चा पूरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि बीजेपी आज अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती है.

वहीं सूत्रों का कहना है कि शनिवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बड़े नामों पर चर्चा हुई है. इनमें रविशंकर प्रसाद से लेकर स्‍मृति ईरानी तक के नाम शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक कुछ संभावित नाम भी तय हुए हैं, जिनको पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है. सूत्र यह भी कह रहे हैं कि पटना साहिब से इस बार बीजेपी शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की जगह रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतार सकती है. वहीं बिहार की भागलपुर सीट जेडीयू को देने का फैसला भी लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के संभावित उम्‍मीदवार :
1. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद

2. पूर्वी चंपारण  (बिहार) से राधामोहन सिंह

3. नागपुर (महाराष्ट्र) से नितिन गडकरी

4. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन

5. मुंबई नॉर्थ-ईस्ट से किरीट सोमैया

6. सारण (बिहार) से राजीव प्रताप रूडी

7. बक्सर (बिहार) से अश्विनी चौबे

8. बेगूसराय (बिहार) से गिरिराज सिंह

9. गाजीपुर (यूपी) से मनोज सिन्हा

10. चंदौली (यूपी) से महेंद्र नाथ पांडेय

11. अमेठी (यूपी) से स्मृति ईरानी

12. हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) से अनुराग ठाकुर

13. हजारीबाग (झारखंड) से जयंत सिन्हा

14. ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से नरेंद्र सिंह तोमर

15. चंद्रपुर (महाराष्ट्र) से हंसराज अहीर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com