आतंकी मसूद अजहर पर चीन के वीटो से व्यापारी नाराज

19 मार्च को जलाएंगे चीन निर्मित सामानों की होली

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में चीन द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर वीटो लगाने और लगातार पाकिस्तान की मदद करने से नाराज व्यापारियों ने केंद्र सरकार से चीन निर्मित वस्तुओं के आयात पर 300 से 500 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाने की मांग की है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने चीन की इस नीति को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ एक बड़ा खतरा मानते हुए देशभर के व्यापारियों से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया है। कैट ने आगामी 19 मार्च को देशभर में हजारों स्थानों पर चीनी सामन की होली जलाने की घोषणा की है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने गुरुवार को संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अब समय आ गया है जब चीन को पाकिस्ताथ देने की कीमत चुकानी पड़ेगी। चीन के लिए भारत एक बड़ा बाजार है और यदि इस बाजार से चीन को बेदखल कर दिया जाए तो इससे चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका झेलना होगा।

इसीलिए कैट ने देश भर के व्यापारियों से आग्रह किया है कि वो चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए कोई चीनी सामान न बेचें और न ही खरीदें। अपने इस राष्ट्रीय अभियान में कैट ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, हॉकर्स, उपभोक्ता आदि के राष्ट्रीय संगठनों को भी जोड़ेगा। कैट पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान भारत के साथ आतंकवादी गतिविधियों का खेल खेल रहा है ऐसे में चीन द्वारा मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में रुकावट डालना एक तरह से भारत के खिलाफ कार्रवाई है। यह लगातार चौथी बार है जब चीन ने मसूद अजहर के मामले में वीटो का उपयोग किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि चीन पाकिस्तान का खुला समर्थन कर रहा है और करेगा। इसी कड़ी में यदि चीन को भारत के बाजार से बेदखल कर दिया जाए तो शायद चीन को समझ आए जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com