कांग्रेस ने लगाया आरोप, विफलता छिपाने के लिए फर्जी पुरस्कार व डाटा का सहारा ले रही मोदी सरकार

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर अपनी विफलता छिपाने के लिए फिल्म, पुरस्कार और डाटा का सहारा लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक स्थिति का गलत डाटा प्रस्तुत कर, प्रोपेगेंडा फिल्में तैयार कर और नए पुरस्कार सृजित कर अपनी विफलता छिपा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंट अवॉर्ड’ लेने के लिए मजाक उड़ाया था। कांग्रेसी नेता पहले ही ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को पार्टी के खिलाफ भाजपा का एजेंडा करार दे चुके हैं। कांग्रेस काफी समय से भाजपा पर गलत टाटा प्रस्तुत कर देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर दर्शाने का आरोप लगा रही है।

इसी बीच कांग्रेस के नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने राजद्रोह कानून (आईपीसी की धारा 124ए) को औपनिवेशिक सोच का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा है कि असल में राजद्रोह तब होता है जब सत्ता में बैठे लोग संस्थानों का अपने हित में उपयोग करते हैं। कानून का दुरुपयोग करते हैं। शांति और सुरक्षा का वातावरण हिंसा फैला कर खराब करते हैं। इन सबको 2019 में सजा मिलेगी। उन्होंने नारा दिया- सरकार बदलो देश बचाओ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com