कैग रिपोर्ट पर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी!

भोपाल : कैग रिपोर्ट में मध्य प्रदेश की पूर्व शिवराज सरकार के दौरान हुए करोड़ों रुपए के घोटाले और अनियमितताओं का खुलासा होने के बाद अब कांग्रेस हमलावर स्थिति में आ गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैग रिपोर्ट में हुए खुलासे पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह तो केवल ट्रेलर है, अभी कई ओर खुलासे होंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा के पटल पर रखी गई कैग रिपोर्ट में शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुई वित्तीय अनियमितताओं और घोटालों पर जमकर हमला करते हुए कहा है कि ‘विधानसभा के पटल पर रखी गयी भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में जिस तरह से पिछली सरकार के कार्यकाल में वित्तीय अनियमित्ताओ व वित्तीय प्रबंधन की कमज़ोरियाँ उजागर हुई है और करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आयी है,

उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह का एक गठजोड़ पिछली सरकार में कार्य कर रहा था। भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा था। हम सारे मामलों की विस्तृत जाँच करवाएँगे और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे। गौरतलब है कि कैग रिपोर्ट में शिवराज सरकार के दौरान करोड़ो रूपए के घोटाले का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्यिक कर, उत्पाद शुल्क, वाहन कर, स्टॉम्प पंजीकरण शुल्क, खनन और जल कर में से घोटाला किया गया है। जिसके चलते प्रदेश के सरकारी खजाने को कुल मिलाकर 627.37 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com