जयपुर में बोले राहुल- जनता की अदालत से भाग गया 56 इंच की छाती वाला चौकीदार

बोले, केवल 10 दिन में माफ किया किसानों का ऋण, जो काम साढ़े चार साल में नहीं हुआ, वह दो दिन में करके दिखाएंगे

जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने विद्याधरनगर में किसान रैली को संबोधित करके हुए लोगों से ‘चौकीदार ही चोर है’ के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि 56 इंच वाले पीएम 1 मिनट भी नहीं टिक पाए। दो दिन में राजस्थान की सरकार ने कर्जा माफ करके दिखा दिया। 10 दिन नहीं लगे। राजस्थान, मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ की जनता ने नरेंद्र मोदी को संदेश दिया है कि उन्हें पूरे हिंदुस्तान का कर्जा माफ करना ही पड़ेगा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी से किसानों की कर्ज माफी कराकर रहेंगे। 15 लोगों का 3.5 लाख करोड़ माफ हुआ तो किसानों का कर्ज भी माफ होगा। हिंदुस्तान के किसान और युवा को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। जो उन्होंने चाढ़े चार साल में नहीं किया वो हमने 2 दिन में करके दिखा दिया।

राहुल ने जीएसटी और नोटबंदी पर कहा कि इससे आपने (सरकार) राजस्थान और हिंदुस्तान का बिजनेस नष्ट कर दिया है। अब आपको फ्रंड फुट पर खेलना होगा और छक्के लगाने होंगे। हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पाए पीएम मोदी, चौकीदार लोकसभा में एक कदम नहीं रख पाया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी नफरत फैलाते हैं लेकिन जहां जरूरत होगी हम प्रधानमंत्री का आदर करेंगे। यह (विधानसभा) चुनाव राजस्थान की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। कर्जमाफी छोटा सा कदम है, हम दम लगाकर काम करने आए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com