Delhi धर्मसभा में उमड़ा जनसैलाब, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे साधु-संत और रामभक्त

नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए लिए रास्ता निकालने और विधेयक की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद की ‘धर्मसभा’ शुरू हो गयी। रविवार को धर्मसभा में शामिल होने के लिए साधू-संतों के साथ बड़ी संख्या में जनसमूह दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों का आना अब भी जारी है। मंच से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और धर्मसभा शुरू हो गयी। विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री करुणा प्रकाश ने बताया कि देश के कोने-कोने से आए लाखों साधू-संतों सहित बड़ी संस्या में रामभक्त शामिल होने आये हैं।

उन्होंने बताया कि धर्म सभा को जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर महा-मण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, जगन्नाथ पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य जी महाराज, गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, परमानंद जी महाराज, वात्सल्य ग्राम संस्थापक दीदी मां साध्वी ऋतंभरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भैया जी) जोशी, विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विष्णु सदाशिव कोकजे व कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार सहित अनेक संत व गणमान्य व्यक्ति संबोधित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com