पत्रकार हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम पर फैसला आज

नई दिल्ली : पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में 11 जनवरी को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी। इसी के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी लेकिन फिर भी डेरा सच्चा सौदा, सुनारिया जेल और विशेष अदालत के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पहले पुलिस डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की कोर्ट में पेशी को लेकर परेशान थी। लेकिन बाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही इस मामले में उसे पेश करने का फरमान जारी किया गया, जिससे पुलिस को राहत मिल गई लेकिन डेरा सच्चा सौदा, सुनारिया जेल और पंचकुला की विशेष अदालत की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित नजर आयी। फौरन इन जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस को डर था कि अगर गुरमीत सिंह राम रहीम को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में फिजिकली पेश किया गया तो ऐसे में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। डेरा समर्थक बेकाबू हो सकते हैं। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में अपील की थी, जिसे अदालत ने मान लिया। कोर्ट ने पुलिस और सरकार को बड़ी राहत देते हुए राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की इजाजत दे दी। 16 वर्ष पुराने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले की सुनवाई पिछले सप्ताह पूरी हुई है। अब इस मामले में 11 जनवरी को बड़ा फैसला आने की संभावना है. काबिल-ए-गौर है कि साध्वी दुष्कर्म मामले में गुरमीत सिंह राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज जगदीप सिंह ही इस हत्याकांड में फैसला सुनाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com