पीपीएफ अकाउंट को देश का कोई भी नागरिक खोल सकता है। इसे बैंक और पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है

देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में तीसरा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक पीपीएफ की सुविधा भी देता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति निवेश पर 1.5 लाख रुपये तक के छूट का दावा कर सकता है। इस खबर में जानिए एक्सिस बैंक के पीपीएफ सुविधा के बारे में।

एक्सिस बैंक पीपीएफ योग्यता: सभी नागरिक पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। हालांकि, एक व्यक्ति को अपने नाम पर केवल एक ही खाता खोलने की अनुमति है। लेकिन इसमें जॉइंट अकाउंट खोलने की इजाजत नहीं है।

ब्याज दर: एक्सिस बैंक के पीपीएफ में आपको 8 फीसद की दर से ब्याज मिलता है।

टैक्स लाभ: इसमें टैक्स ‘ईईई’ कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका मतलब यह है कि एक व्यक्ति निवेश के समय टैक्स कटौती और मिले हुए ब्याज पर दावा कर सकता है और मैच्योरिटी के समय निकाली गई राशि कर-मुक्त होती है।

पीपीएफ जमा: एक व्यक्ति पीपीएफ में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये से शुरुआत कर सकता है। 1.5 लाख रुपये से अधिक की एक्सिस बैंक पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में जमा की गई राशि पर न तो PPF योजना के तहत ब्याज मिलेगा न टैक्स लाभ का फायदा उठाया जा सकता है।

पीपीएफ टेन्योर: इसमें लॉक इन पीरियड की अवधि 15 साल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com