मोदी सरकार ने वंचित समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दी खुशहाली : स्वतंत्रदेव सिंह

प्रभारी मंत्री बोले, 2019 में भाजपा की जीत से बदल जायेगी देश की दशा और दिशा 

रीवा (मध्य प्रदेश)। आगामी लोकसभा चुनाव देश को आगे बढ़ाने एवं बचाने का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, मजदूर, सर्वजनहिताय की सरकार चलाकर गरीब कल्याण के एजेंडे को फलीभूत करने का काम किया है। हर गरीब के सपने को साकार करते हुए 2022 तक सभी के सिर पर क्षत देने का जो भागीरथी प्रयास शुरू किया है, उसकी पूर्णता हेतु लोकसभा चुनाव में पुन: मोदी की सरकार भारी बहुतमत से बने, तभी सभी गरीब और देशवासियों का मुख्य धारा में जुड़ाव होगा और विकास का लाभ मिलेगा। यह विचार भाजपा के लोकसभा चुनाव के मप्र प्रभारी व उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रीवा में पार्टी के संभाग स्तर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पदाधिकारियों से जहां व्यक्तिगत चर्चा की, वहीं सामूहिक नेतृत्व के साथ संगठन द्वारा दिये गये आगामी कार्यक्रमों में घर-घर तक पहुंचाने और हर बूथ में प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। उन्होंने 2019 के चुनाव की सतही तैयारियों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें पूरी गति के साथ मैदान में जुटने का आह्वान किया और मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को अपना सर्वस्व इस चुनाव मे लगाने का संदेश देते हुए कहा कि 2019 का चुनाव जितना हमारे लिए आवश्यक है, उतना ही देश की प्रगति के लिए। इस चुनाव में भाजपा की विजय सुनिश्चित होते ही देश की दशा और दिशा बदल जायेगी। मोदी सरकार ने गांव गरीब किसान की उन्नति और भलाई के लिए देश के खजाने को खोल दिया है। मोदी सरकार की सर्वजनहिताय वाली सरकार ने जन-जन को लाभान्वित किया है, वंचित समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को खुशहाली प्रदान की है जिसके कारण आज देश वैभवशाली और गौरवशाली बनकर उभर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com