मौत की घूंट : हरिद्वार में जहरीली शराब से 11 की मौत

हरिद्वार : जिले के भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोगों की हालत गंभीर है। घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले में आबकारी विभाग ने 13 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। हरिद्वार जिले के भगवानपुर के बिन्दुखड़क, भलस्वागाज और यूपी के डाकोवाली गांव समेत अलग अलग गांव में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी तेज्जुपुर में कैंप कर रहे हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि गांव में अवैध रूप से निकाले जाने वाली कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हुई है। मरने वालों में 40 साल से 55 साल उम्र तक के ग्रामीण शामिल हैं। उनके नाम राजकुमार (35 वर्ष) पुत्र राजपाल, विश्वास 30 वर्ष) पुत्र रतिराम, जसवीर (45 वर्ष) पुत्र सिताब, चरण सिंह पुत्र मुल्तान, धनीराम (57 वर्ष), संजय (46 वर्ष) पुत्र मामराज, धनीराम (45) पुत्र जवाहर, मांगे राम (40 वर्ष) पुत्र बलजीत, ज्ञान सिंह (56 साल) पुत्र जीराम, सोराज (40 पुत्र) सुमेर सिंह, चंद्र (50 वर्ष) पुत्र मेहर सिंह, ध्यान सिंह (30 पुत्र) हरपाल, नरेश (48) व जाहरू (50) पुत्रगण सिमर शामिल हैं। ये ग्रामीण ग्राम बालूपुर, बिंदु, जहाजगढ़, तेजजूपुर, भलस्वागाज आदि के रहने वाले हैं। जबकि सेठ पाल, सुशील, संजय, कुलदीप, धनीराम समेत 40 लोग आस पास के निजी अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com