विजिलेंस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और गोरखधंधे वाले आरक्षित रेल टिकट के PNR नम्बर सीज करा दिए हैं

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन की विजिलेंस ने शनिवार को नरसिंहपुर स्टेशन पर धावा बोलकर मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को रेल टिकट का गोरखधंधा करते पकड़ा। विजिलेंस टीम द्वारा नरसिंहपुर स्टेशन के आरक्षण केंद्र में की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गई। विजिलेंस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और गोरखधंधे वाले आरक्षित रेल टिकट के पीएनआर नम्बर सीज करा दिए हैं।

जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम द्वारा शनिवार की शाम औचक तरीके से नरसिंहपुर आरक्षण कार्यालय में सतर्कता निवारक जांच की गई। जांच के दौरान सतेंद्र कुमार उपाध्याय मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक-2, पाली 6 से 14 में कार्यरत पाये गये। उनके द्वारा निजी 100 रुपये घोषित किया गया था जांच के दौरान हजारों रुपए अतिरिक्त उनके पास पाये गये। इसी प्रकार शासकीय रुपए में कुछ राशि काम पाई गई।

इसके अतिरिक्त कर्मचारी के मोबाइल में आरक्षित टिकट बनाने हेतु मैसेज पाये गये। कुल 3 भरे आरक्षण फार्म एवं कुल 6 आरक्षित टिकिट भी जप्त किये गए। उक्त सभी पीएनआर को आरक्षण कार्यालय में सीज करा दिया गया। विजिलेंस टीम में अरुण कुमार श्रीवास्तव, दीप कुमार अग्रवाल एवं अश्वनी मिश्रा शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com