वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का हुआ पुनर्गठन, श्री श्री रविशंकर सहित 7 अन्य बने सदस्य

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का पुर्नगठन करते हुए तीन साल के लिए नए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है. बोर्ड में आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व डीजीपी डॉ. अशोक भान समेत सात सदस्यों को शामिल किया गया है. 

नवगठित बोर्ड में श्री श्री रविशंकर एवं अशोक भान के अलावा सेवानिवृत्त जस्टिस प्रमोद कोहली, सेवानिवृत्त मेजर जनरल शिव कुमार शर्मा, विजय धर, केबी काचरू और एमिल फॉर्मा के सीएमडी केके शर्मा को सदस्य बनाया गया है. बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल तीन साल होगा.

श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक बोर्ड अधिनियम 1988 की धारा 5 (1) बी , धारा 7 और 10 के ज़रिए प्रदत्त अधिकारों के तहत बोर्ड का पुनर्गठन किया है. दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी केके शर्मा का कहना है कि माता वैष्णो देवी के चरणों में उनकी सेवा आगे भी जारी रहेगी. केके शर्मा पिछले कई वर्षो से वैष्णो देवी की पवित्र गुफा में विकास और सेवा कार्य करते रहे हैं. साथ ही कई विकास कार्यो में उनकी सहभागिता रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com