सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा 22 जनवरी से

रायबरेली : सांसद सोनिया गांधी नौ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर 22 जनवरी को आ सकती हैं। उनके दौरे के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई है। उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक में भी भाग लेना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार रायबरेली के अपने दौरे में सोनिया गांधी कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों सहित बूथ कार्यकर्ताओं से भी मिल सकती हैं। सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी पार्टी द्वारा हाल में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगी। हालांकि सोनिया गांधी का आधिकारिक कोई भी कार्यक्रम अभी तक जिला प्रशासन को नहीं मिला है, लेकिन प्रशासन ने भी संभावित कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

सोनिया गांधी को जिला विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेना है जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। डीआरडीए के परियोजना निदेशक प्रेमचंद पटेल के अनुसार कांग्रेस कार्यालय की सूचना पर सांसद के संभावित कार्यक्रम को लेकर दिशा की बैठक के लिए सभी विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी पिछले वर्ष 18 अप्रैल को रायबरेली आयी थी। दो नवम्बर को भी उनके रायबरेली आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन किसी कारण से अचानक उनका दौरा निरस्त हो गया था। अगले हफ्ते 22 जनवरी से उनके संभावित दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित प्रशासन अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com