होली पर मचाया हुड़दंग तो गाड़ी का लाइसेंस हो जाएगा जब्त!

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की बनायी योजना

नई दिल्ली : होली के मौके पर अगर आपने वाहन चलाते समय हुड़दंग मचाया या यातायात नियमों को तोड़ा तो आपके लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों का लाइसेंस निलंबित करने से लेकर उन्हें जेल भेजने तक की कार्रवाई कर सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने दें। ट्रैफिक संयुक्त आयुक्त कनन जगदीशन के अनुसार आगामी गुरुवार को देशभर में होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एक तरफ जहां ट्रैफिक में किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका इंतजाम किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ होली पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है।

संयुक्त आयुक्त के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के आदेशों के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने, लाल बत्ती जंप करने, गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले लोगों का लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा। ऐसे लोगों का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित हो जाएगा। अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता हुआ पकड़ा गया तो ऐसी सूरत में वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और रास्ते में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बात मानें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com