
मुंबई। संसद के मानसून सत्र से पहले सोमवार सुबह घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 630 अंक से ज्यादा तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 200 अंक लुढ़क गया।
रुपये पर रहे दबाव से शेयर बाजार में निवेश धारणा कमजोर हुई। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में शुरू से ही बिकवाली रहने से सेंसेक्स 533.07 अंक की गिरावट के साथ 52,606.99 अंक पर खुला और खुलते ही 52,506.40 अंक तक लुढ़क गया। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 53,140.06 अंक पर बंद हुआ था।
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 387.33 अंक यानी 0.73 प्रतिशत नीचे 52,752.73 अंक पर था। एचडीएफसी बैंक का शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक और एचडीएफसी का करीब दो प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था। इंडसइंड बैंक में डेढ़ फीसदी के आसपास की गिरावट थी।
बीएसई में मझौली कंपनियों के सूचकांक में फिलहाल गिरावट है जबकि छोटी कंपनियों का सूचकांक हरे निशान में है। निफ्टी 168.90 अंक टूटकर 15,754.50 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 15,735.95 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह 102.75 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,820.65 अंक पर था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal