
नई दिल्ली। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान 22 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर धरना देंगे । किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को यहां बताया कि कल करीब 200 किसान धरना में शामिल होंगे। धरना में शामिल होने वाले किसानों के बारे में निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा करेगा । किसान बसों से धरना स्थल पर पहुंचेंगे। किसान पुलिस की निगरानी में आयेंगे और शाम को धरना समाप्त कर देंगे। धरना शांतिपूर्ण होगा और कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद के मानसून सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी । किसान संगठनों और सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका था। पिछले सात माह से अधिक समय से किसान राजधानी की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal