
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वीर जवानों और उनके परिवारों को बल के 83वें स्थापना दिवस पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, बल के स्थापना दिवस पर सभी साहसी सीआरपीएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई। सीआरपीएफ अपनी वीरता और पेशेवराना अंदाज के लिए जानी जाती है। भारत के सुरक्षा तंत्र में इसकी अहम भूमिका है। राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने में उनका योगदान सराहनीय है। सेवा और निष्ठा के मूलमंत्र के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा में समर्पित सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 में हुई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal