
ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने मंगलवार को कहा है कि ऋषिकेश में थर्माकोल और प्लास्टिक से बना सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर भी शिकंजा कसते हुए सरकारी जमीन मुक्त कराई जाए।
उन्होंने यह निर्देश तहसील, नगर निगम और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। रावत ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एनजीटी के निर्देशानुसार ऋषिकेश में थर्माकोल और प्लास्टिक का सामान प्रतिबंधित है। बैठक का आयोजन नगर निगम के सभागार में किया गया।
रावत ने कहा कि तीर्थ नगरी में निगम के सभी वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाए। थर्माकोल और प्लास्टिक की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना की जाए।अतिक्रमण को शक्ति के साथ हटाया जाए। अपर आयुक्त ने कहा लावारिस पशुओं के कांजी हाउस बनवाया जाएगा।
बैठक में विनोद लाल सहायक नगर आयुक्त ,एम एल दास भाई तहसीलदार, डॉक्टर अमृता शर्मा, टैक्स इंस्पेक्टर निशांत अंसारी, स्वास्थ्य लिपिक जितेंद्र सिंह कंडारी, उत्तम सिंह रमोला, आनंद सिंह सफाई निरीक्षक ,प्रशांत कुकरेती आशीष नेगी, अभिषेक मल्होत्रा ,अजीत तिवारी आदि भी उपस्थित थे ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal