
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली कैंट के नागल गांव में दलित लड़की से दुराचार के बाद हत्या को दुखद बताते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बसपा प्रमुख ने बुधवार को ट्वीट किया कि दिल्ली कैण्ट के नागल गाँव में 9 वर्षीय दलित लड़की की रेप के बाद नृशंस हत्या व फिर उसके शव को जला देने की घटना अति-दुःखद व शर्मनाक है। दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब सख्त कार्रवाई करने व ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बीएसपी की माँग है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal