
टोक्यो । भारतीय एथलीट गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल से नाम वापस ले लिया है। गुरप्रीत ने गर्मी और उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वापस लिया है।
गुरप्रीत 35 किमी की दूरी 2 घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे। इसके बाद वो अलग बैठ गए और मेडिकल टीम ने उनकी मदद की। गुरप्रीत का व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन 3 घंटे 59 मिनट और 42 सेकंड का है जो उन्होंने फरवरी में राष्ट्रीय पैदलचाल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बनाया था।
50 किलोमीटर पैदल चाल शुरू होने के समय सापोरो ओडोरी पार्क पर तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस था लेकिन बाद में बढकर 30 डिग्री पहुंच गया। उमस भी 80 फीसदी थी। कुल 59 खिलाड़ियों में से 12 या तो पूरा नहीं कर सके या अयोग्य हो गए।
पोलैंड के डेविड तोमाला ने स्वर्ण, जर्मनी के जोनाथन हिलबर्ट ने रजत और कनाडा के इवान डंफी ने कांस्य पदक जीता।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal