
आज नेशनल हैंडलूम डे के खास मौके पर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वह साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही विद्या बालन ने इस खास दिन पर बुनकरों का आभार भी व्यक्त किया है। विद्या ने लिखा-”सिल्क की खूबसूरती हैंडलूम में बढ़ती है। भारतीय हैंडलूम और इंडियन सिल्क का जोड़ बेजोड़ है। हैंडलूम सिल्क के उत्पाद गर्व से पहनिए ताकि हमारे बुनकरों को लाभ हो सके। यह उनके लिए एक शानदार ट्रिब्यूट भी होगा।’
विद्या बालन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विद्या बालन बालन बॉलीवुड की सबसे सशक्त अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय की बदौलत बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal