
काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान के छह प्रमुख शहरों पर कब्जा करने के साथ ही हाल ही में वहां की जेलों से 1000 कैदियों और नशीली दवाओं के तस्करों को रिहा कर दिया है।
जेल प्रशासन के निदेशक सफीउल्लाह जलालजई ने बताया कि रिहा किए आपराधियों को नशीली दवाओं की तस्करी और अपहरण के मामले में सजा सुनाई गई थी। कुंडूज प्रांत में 630 कैदियों को रिहा किया गया है।इनमें 13 महिलाएं और तीन विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनमें 180 तालिबानी और 15 हाई-प्रोफाइल तालिबानी कैदी शामिल हैं जिन्हें अफगान सरकार ने मौत की सजा सुनाई थी।
तालिबान ने निमरोज प्रांत के जरांज शहर में कम से कम 350 कैदियों को रिहा किया है जिनमें 40 तालिबानी कैदी भी शामिल थे। हालांकि, अफगान सरकार का कहना है कि इन कैदियों को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal