
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अशोक गहलोत जी, आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।”
उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था- “कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था। अभी एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है। एंजियोप्लास्टी की जाएगी।”
आगे उन्होंने कहा था, “मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal