
नई दिल्ली। अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं। वॉशिंगटन में उनका गर्मजोशी भरा स्वागत देखा गया।
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अमेरिकी राजदूत तरणजीत सिंह संधु मौजूद थे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए हवाई अड्डे पर काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे।
अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड देशों के नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी। अफगानिस्तान के ताजा हालात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय वार्ता काफी अहम मानी जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal