
लखनऊ। जातीय जनगणना को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार को घेरा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक ट्वीट किया और कहा कि भाजपा सरकार ने लम्बे समय से चली आ रही ‘ओबीसी’ समाज की गणना की मांग को ठुकरा कर साबित कर दिया है कि वो ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ को गिनना नहीं चाहती है।
अखिलेश यादव का आरोप है कि भाजपा ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में उनका हक़ नहीं देना चाहती है। धन-बल की समर्थक भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी है।
गौरतलब है कि जातीय जनगणना पर उत्तर प्रदेश की बड़ी पार्टियों का रुख सरकार के विपक्ष में ही है। इसमें बसपा के बाद सपा भी शामिल हो गयी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal