
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी लखनऊ पहुंच गये हैं। थोड़ी देर में वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 4737 करोड़ रुपये की 75 शहरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वह करीब 75 हजार लोगों को घर की चाभी भी सौपेंगे।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा लखनऊ के सांसद व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मिलित प्रधानमंत्री के साथ भागीदारी कर रहे हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर सात अक्तूबर तक चलेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal