
लखनऊ। लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए हमला बोला है। उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत को मुद्दा उठाते हुए कहा है कि ‘यह महोत्सव का समय नहीं’ है।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को दोपहर ट्वीट किया कि उप्र किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है। उनके इस ट्वीट पर नौ सौ से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आयी हैं। इसमें कुछ अखिलेश के समर्थन में तो ज्यादातर उनके खिलाफ प्रतिक्रियाएं हैं।
अखिलेश एक ट्वीटर फालोअर ने लिखा है, “पारिवारिक विकास पर लगे रोक से व्याकुल विपक्षी गिद्धों का लार टपकाते हुए भोजन की तलाश में पहुंचने का केंद्र अब लखीमपुर खीरी है। ऐसे गिद्धों की हिंसक लालची निगाहों से उत्तर प्रदेश को सुरक्षित रखने व इन गिद्धों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने हेतु योगी सरकार भी प्रतिबद्ध है।”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal