
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपोजीशन पार्टियों के नेता अभी भी वहां पहुंचने की कोशिशों में लगे हुए हैं। आज यानी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री बघेल लखनऊ एयरपोर्ट के अंदर ही जमीन पर बैठ गए और धरना देने लगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘यहां आया था कि पीसीसी जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता, ये लोग तो यहीं जाने नहीं दे रहे हैं इसलिए मैं यहीं बैठ गया।’
इससे पहले गुज़िश्ता करीब 36 घंटों से सीतापुर में हाउस अरेस्ट चल रहीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रियंका पर धारा 144 की खिलाफवर्ज़ी करने और अमन का माहौल खराब करने आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ देर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal