
पिथौरागढ़/धारचूला। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग राज्य मंत्री डॉ. वीके सिंह रविवार को चीन और नेपाल की सीमा से सटे ब्यास वैली के गुंजी गांव सेना के हवाई जहाज से दौरा किया। यहां उन्होंने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों से सड़क निर्माण कार्य की जानकारी ली। इसके बाद वे पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे से देहरादून के लिए रवाना हो गए।
डॉ. वीके सिंह ने बीआरओ के चीफ इंजीनियर (बिग्रेडियर) एमएनवी प्रसाद, बीआरओ के कमांडर से सड़क निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बीआरओ के सड़क निर्माण से संबंधित फ़ोटो गैलेरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्गम इलाकों में कार्य कर रहे बीआरओ के सभी अधिकारियों और मजदूरों की हौसला अफजाई की। डॉ वीके सिंह के साथ बैठक के दौरान बीआरओ के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal