
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी 119वीं जयंती पर याद करते हुए कहा कि वह भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार की रक्षा करने में सबसे आगे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “लोकनायक जेपी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह एक उल्लेखनीय व्यक्तित्व थे, जिन्होंने भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने खुद को लोक कल्याणकारी पहलों के लिए समर्पित कर दिया और भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार की रक्षा करने में सबसे आगे थे। हम उनके आदर्शों से गहराई से बहुत प्रभावित हैं।”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal