
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के द्रंगबल में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ दोपहर बाद लश्कर-ए-तैयबा के टाप कमांडर उमर मुश्ताक सहित दो आतंकियों की मौत के साथ ही समाप्त हो गई।
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि उमर मुश्ताक कश्मीर घाटी में सक्रिय दस शीर्ष आतंकियों की सूची में था। पुलिस को उसकी अरसे से तलाश थी। मुश्ताक का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है। उमर मुश्ताक ने ही हमारे दो सहयोगियों कांस्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कांस्टेबल सुहैल अहमद को बगत श्रीनगर में शहीद कर दिया था। उसने उन पर तब हमला किया जब वे चाय पी रहे थे। इसके अलावा भी मुश्ताक कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
विजय कुमार ने बताया कि पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाने के बाद जब इस बात की पुष्टि हो गई कि इलाके में कोई और आतंकी मौजूद नहीं है तो अभियान समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। उन्होंने कहा कि जनता के बीच भय पैदा करने और घाटी के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले इन आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
शनिवार सुबह पंपोर पुलिस को द्रंगबल क्षेत्र में लश्कर के टाप कमांडर सहित दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर फायरिंग की, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुबह ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इस बीच सुरक्षाबलों ने दोपहर बाद लश्कर के टाप कमांडर उमर मुश्ताक को भी मारने में सफलता हासिल कर ली। हालाकि आतंकियों की मौत से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसर्म्पण का मौका दिया, लेकिन वे नहीं माने और उन्होंने फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार तथा अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है।
He is by Jeffrey was fun as the laughing stock, but now that he lost his kids it's just embarassing. Bruce Lee remains the greatest icon of martial arts cinema and a key figure of modern popular media. Clair was enshrined in the Pro Football Hall of Fame in. It is a mysterious perfume of great complexity that adorns the wearer with a classical, velvet-green aura from another age a unique, dark, powdered moss. Giampapa is a board-certified aesthetic, plastic and reconstructive surgeon, whose expertise has brought him international acclaim as well as continuous exposure in print. The Advanced Cosmetic Science unit gives an overview of current trends in cosmetic science and the industry. The New York Giants came to the land of the Cowboys and they were up for a rodeo. A number of operations and exercises were undertaken in the following years. It can be seen that the circuit is DIY do it yourself related stuff and anyone knowing the basic functions of electronic components can make at home. A backyard patio or deck is a great place for an outdoor fireplace! On 27 November, at age 16 and still a junior, he was first called up to the senior team squad to face Rosenborg in the UEFA Champions League, although he remained on the bench throughout. Because of the uncertainty in the high-end, high-rise residential market, Leven stated that it was unlikely the tower would be completed as condominiums. The values of CIR, B c and B e determine the rate at which the packets are sent out and the rate at which the tokens are replenished.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal