
आरहूस। इंडोनेशियाई पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को थॉमस कप 2021 के फाइनल मैच में चीन को हराकर 19 साल बाद खिताब अपने नाम किया दिया।
इंडोनेशिया ने इससे पहले 13 खिताब जीते थे, लेकिन 2002 से टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ कास नहीं था, हालांकि इस दौरान उसने 2010 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार टीम असफल रही थी।
दूसरी तरफ चीनी टीम ने हाल ही में सुदीरमन कप और उबेर कप में जीत हासिल की थी, लेकिन यहां खिताब की हैट्रिक नहीं लगा पाई।
खिताबी मुकाबले में एंथनी सिनिसुका गिंटिंग ने लू गुआंगजू के खिलाफ 18-21, 21-14, 21-16 से जीत दर्ज कर इंडोनेशिया को 1-0 की बढ़त दिलाई।
अगले मैच में, फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियंतो की युगल जोड़ी ने हे जितिंग और झोउ हाओदोंग के खिलाफ 21-12, 21-19 से जीत कर बढ़त 2-0 कर दी।
फाइनल मुकाबले में, जोनाथन क्रिस्टी ने ली शिफेंग के खिलाफ 21-14, 18-21, 21-14 से जीत के साथ इंडोनेशिया को 19 साल बाद खिताब दिला दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal