
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 10 हजार, 929 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार, 509 दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 392 मरीजों की मौत हो गई।
कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां छह हजार, 580 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 46 मौत दर्ज की गई है। इसके साथ आंकड़ों में 111 लोगों की मौत और जोड़ी गई है। ये कागज के अभाव में पहले दर्ज नहीं की गई थीं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 33 दिनों से रोजाना संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 43 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 46 हजार, 950 है।
राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 37 लाख, 37 हजार, 468 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.23 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में आठ लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 61 करोड़, 39 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 107 करोड़, 92 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal