
सियोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार आधीरात तक कोरोना के 264,171 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,36,39,915 हो गई है। यह जानकारी शनिवार को कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने दी।
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के मुताबिक एक दिन पहले देश में कोरोना के 2,80,273 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि दक्षिण कोरिया में यह नौबत ओमिक्रॉन और इसके उपप्रकार बीए.2 के प्रसार के कारण आ रहे हैं। नए मरीजों में 48,673 राजधानी सियोल के हैं। नए मरीजों में 68 विदेशी नागरिक हैं। यहां रह रहे दूसरे देशों के 31,117 नागरिक कोरोना संक्रमित हैं। साथ ही 339 लोगों की मौत के बाद इस जानलेवा विषाणु से मरने वाले मरीजों की संख्या 16,929 पहुंच गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal