नई दिल्ली। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
उपराष्ट्रपति की प्रवक्ता ने बताया कि सुश्री हैरिस ने मंगलवार रैपिड और पीसीआर परीक्षण करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि हैरिस को बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन वह आईसोलेशन में रहते हुए राष्ट्रपति आवास से ही कार्य करेंगी। वह कोविड दिशानिर्देशों और चिकित्सकों की सलाह का पालन करते हुए निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही व्हाइट हाउस लौटेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal