भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की धमाकेदार अंकुश राजा ने मिलकर एक धमाकेदार जोड़ी बनाई है। दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। ऐसे में अब इसी फेहरिस्त में उनका एक और वीडियो सॉन्ग ‘पतरी कमर के झटका’ रिलीज कर दिया गया है। इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा ने परफॉर्म किया है।
इस गीत में श्वेता महारा के साथ दो भाई अंकुश राजा मस्तीभरे अंदाज में गाना गा रहे हैं। ये दुबई सीरीज का नेक्स्ट सांग है, जिसमें अंकुश राजा श्वेता के साथ मिलकर गा रहे हैं कि पतरी कमर के झटका तेरे घायल करता है, तिरछी नजर तेरा गौरी कायल करता है। इस सांग को दुबई की खास लोकेशनों में एक पर फिल्माया गया है। जो देखने मे बड़ी ही भव्यता को पेश करता है। इस सांग के दौरान इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। एक्ट्रेस जबरदस्त डांस के साथ शानदार लटके झटके दिखा रही हैं और दर्शकों को अपने एक्सप्रेशंस और अदाओं से दीवाना बना रही हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ‘पतरी कमर का झटका’ के सिंगर अंकुश राजा हैं। इसके लिरिक्स अजय बच्चन और म्यूजिक अविनाश झा घुंगरू ने दिया है। प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। डायरेक्टर भोजपुरिया, गार्जियन लखन बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जैस्वाल, मैनेजर नेताजी, गीत को एडिट मीत जी द्वारा किया गया है। इस सॉन्ग के फुल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड के पास है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal