टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री माही विज ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने साथ हुई दुर्घटना के बारे में बताया है और मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। माही ने वीडियो में बदतमीजी करने वाले व्यक्ति की कार का नंबर रिकॉर्ड किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए माही विज ने लिखा-‘एक व्यक्ति ने मेरी कार को टक्कर मारी और फिर मेरे साथ गाली-गलौच की। उस शख्स ने मुझे रेप की भी धमकी दी। इस दौरान उनके साथ मौजूद उसकी पत्नी भी आक्रामक हो गई और उसने अपने पति से कहा छोड़ दे इसको। अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को टैग कर उनसे मदद मांगते हुए माही विज ने लिखा, मुंबई पुलिस इस व्यक्ति को खोजने में मेरी मदद करें जो हमारे लिए खतरा है।’
माही विज के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने लिखा-‘कृपया निकटतम पुलिस स्टेशन जाएं और अपनी शिकायत दर्ज करें।’ सोशल मीडिया पर माही विज की पोस्ट वायरल हो रही है। यूजर्स घटना की निंदा का रहे हैं। माही विज लागी तुझसे लगन और बालिका वधू जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुकी हैं। वह टेलीविजन अभिनेता व होस्ट जय भानुशाली की पत्नी है। माही और जय की एक बेटी है। उसका नाम तारा है ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal