फिल्म अभिनेता वरुण धवन की पत्नी व फैशन डिजाइनर नताशा दलाल का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वरुण धवन और नताशा दलाल के साथ सेल्फी ले रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वरुण धवन को नताशा दलाल किस कर रही हैं। तीसरी तस्वीर में नताशा दलाल अपने डॉगी के साथ खेल रही हैं। वरुण धवन ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘इस प्लेनेट पर मेरे फेवरेट हार्टबीट को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
वरुण की इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलिब्रिटी नताशा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि वरुण धवन और नताशा दलाल एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते है। वरुण धवन ने एक टीवी शो में नताशा के साथ अपने रिलेशनशिप की बात खुद कबूली थी। दोनों ने 24 जनवरी, 2021 को परिवार की सहमति से मुंबई के अलीबाग स्थित ‘द मेंशन्स रिजॉर्ट’ में शादी की। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही । वरुण धवन के वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म ‘जुग जुग जियो’,’भेड़िया’ और ‘बवाल’ में अभिनय करते नजर आएंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal