लखनऊ। ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल अर्थात प्रथम मंगलवार को लखनऊ के हनुमान मंदिरों में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है। बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान भक्तों ने जगह-जगह बड़ी संख्या में भंडारे लगाये गये। भंडारे में बने प्रसाद को पाने के लिए लोगों ने कतार लगायी। प्रसाद पाने वाले लोेगों में कुछेक ने मनसुख के साथ हनुमान मंदिरों में बजरंग बली के दर्शन भी किये।
हनुमान सेतु पर विशालकाय मंदिर को बड़ा मंगल पर सजाया गया है। मंदिर के बाहर दोनों छोर पर भंडारे लगाये गये। भंडारा में पूड़ी, सब्जी, बूंदी, बुनिया, शर्बत, खस्ता कचौड़ी, पुलाव, मटर, बिस्किट, नमकीन, पेठा प्रसाद के रुप में बांटे गये। प्रसाद को पाने के लिए उधर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पूर्ण मनोयोग तृप्ति पायी और प्रसाद ग्रहण किया।
हनुमान सेतु मार्ग की तरह ही शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर भंडारे का आयोजन हुआ। परिवर्तन चौक के निकट सुबह से शुरु किये गये भंडारे को देर रात तक किया जाना है। इसके लिए सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने भंडारे की जिम्मेदारी ली। परिवर्तन चौक पर बीते दो वर्षो से भंडारे के आयोजन नहीं हुए, इस कारण भंडारा में समाजसेवी कार्यकर्ताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।
इंदिरानगर, विकास नगर, महानगर, निशातगंज, राजाजीपुरम, गोमती नगर, चौक, कैसरबाग, लाल बाग, नरही जैसे इलाकों में कई स्थानों पर भंडारे किये गये। कॉलोनियों में किये गये भंडारे में प्रसाद पाने के बाद लोगों ने घरवालों के लिए प्रसाद साथ ले लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal