बोगोटा। कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वामपंथी नेता और राजधानी बोगोटा के पूर्व मेयर 62 वर्षीय गुस्तावो पेट्रो भारी बढ़त बनाए हुए हैं। उन्होंने मतगणना के नतीजा घोषित होने से पहले अपनी जीत की घोषणा कर दी।
लगभग 98 फीसदी मतपत्रों की गिनती हो चुकी है। मतगणना के दूसरे दौर में पेट्रो 50.51 फीसदी मतों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। 77 वर्षीय बिजनेसमैन रोडोल्फो हर्नांडेज को 47.22 फीसदी मत मिले हैं।
पेट्रो ने रविवार को कहा- ‘इस पल जो रचा जा रहा है वह इतिहास है। कोलंबिया, लातिन अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए एक नया इतिहास।’ उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम नफरत को पीछे छोड़ समाज से सांप्रदायिकता का सफाया करें। यह सबसे पहले लोगों की जीत है।
कोलंबिया के वर्तमान राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने पेट्रो को बधाई दी है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और मेक्सिको के एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने भी पेट्रो को बधाई दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal