लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंसा की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। हम सबको इस हालात में प्रेम व सौहार्द बनाये रखना है।
पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने भी राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंसा की निन्दा की है। मोहसिन रजा ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उदयपुर की घटना आक्रोश उत्पन्न करती है, कांग्रेस की तुष्टीकरण की पराकाष्ठा के कारण ही ऐसी घटनाओं का स्थान बना है। इन आतंकियों पर कठोरतम और त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal