
लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के 1 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-218 के दूसरे दिन कैडेटों को योग का अभ्यास और बिना हथियार के ड्रिल का अभ्यास कराया गया। कैम्प में सेकेण्ड आफिसर नवाज अहमद, ले0 विनोद कुमार वर्मा, ले0 (डा0) प्रशांत सिंह तथा थर्ड आफिसर पूर्ति श्रीवास्तव द्वारा लीडरशिप के बारे में व्याख्यान के माध्यम से कैडेटों को जानकारी दी गई। इसके अलावा कैडेटों को 7.62 एमएम राइफल की हैंडलिग की जानकारी और फायरिंग पोजिशन के बारे में जानकारी दी गयी। कैडेटों ने खेल-कूद में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर के पहले दिन गत 05 जुलाई 2022 को कैडेटों को योग अभ्यास और पीटी साथ ही ड्रिल का भी अभ्यास कराया गया। दस दिवसीय इस वार्षिक शिविर में सीनियर और जूनियर डिवीजन और विंग के 500 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal