मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से ईडी को पत्र लिखकर पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की है।
राऊत ने पत्र में कहा है कि इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। वह इस समय संसद में व्यस्त हैं। इसलिए ईडी उन्हें मानसून सत्र खत्म होने के बाद की तारीख पूछताछ के लिए तय करे। राऊत ने पत्रकारों से कहा है कि वे भारतीय नागरिक होने के नाते पहले भी ईडी कार्यालय में हाजिर हुए थे और पूछताछ में सहयोग किया था। आगे भी वे ईडी की पूछताछ में सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राऊत को मुंबई के गोरेगांव स्थित पत्राचाल कथित घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी की ओर से समन जारी कर बुधवार को ईडी दफ्तर में बुलाया गया था। अगली तारीख के संदर्भ में ईडी की प्रतिक्रिया अभी नहीं मिल सकी है। गोरेगांव पत्राचाल कथित घोटाले में ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal