
सीतापुर। लोकभारती के प्रान्तीय पूर्व संयोजक तथा सीतापुर स्थानीय निकाय से विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान अरण्य-संवर्धन अभियान के दूसरे चरण में आज महर्षि दधीचि के देहदान स्थल मिश्रित से लोकभारती सीतापुर के सहयोग से 7500 हरिशंकरी रोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दूसरे चरण में एक ही दिन में मिश्रिख विकास खंड के पच्चीस गावों में आठ टोलियों के साथ 101 हरिशंकरी रोपित करने का लक्ष्य रखा तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया।सभी टोलियों में चार-चार जल-जंगल-जमीन रक्षक स्वयंसेवक प्रातः 08 बजे महर्षि दधीचि देहदान स्थल मिश्रित पहुंच गए।आज के अभियान की शुरुआत लोकभारती के राष्ट्रीय मंत्री बृजेन्द्र पाल सिंह, लोकभारती के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय तथा पवन सिंह चौहान के सीतापुर जनपद को वनाच्छादित करने के लिए हरिशंकरी, पंचवटी,जलकलश और आषधि वाटिका रोपण के महत्व पर उद्बोधन से हुई।
सभी अलग-अलग टोलियों का नेतृत्व पवन सिंह, बृजेन्द्र पाल सिंह,गोपाल उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी विजय सिंह, बीडीओ अजीत सिंह, बीडीओ पंकज अवस्थी, बावन मठ के पर्यावरण प्रेमी आयुर्वेद चिकित्सक सन्त बालकृष्ण शास्त्री, सीतापुर लोकभारती संयोजक कमलेश सिंह, सीतापुर लोकभारती संरक्षक कमलेश कुमार पांडेय, शिक्षक टीपी सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोहित सिंह, गाजीपुर से पधारे पर्यावरण रक्षा व्रती कृष्णानन्द राय, भूमि संरक्षण अधिकारी राजितराम, नीशू सिंह, सुजीत सिंह, कुमुद जी, हरिकिशोर, लल्लू व चन्द्रकुमार ने किया।पहलवान सिंह, लोकनाथ मौर्य, सरोज मौर्य, बबलू सिंह,आत्माराम,डाक्टर यज्ञदत्तपाल,रोहित सिंह, तहेनूद्र सिंह, अनुज यादव प्रधान, वैनोद मिश्र आदि के साथ सम्बन्धित ग्रामसभाओं के प्रधान व सैकड़ों ग्रामवासी पूरी सक्रियता व उत्साह के साथ सम्मिलित हुए।
अभियान का समापन नैमिषारण्य के बाला जी मन्दिर पर हुआ।वहां पर साध्वी रामनुज कुमारी, मुख्य पुजारी ने सबको भोजन प्रसाद कराया तथा अपने परिसर में एक हरिशंकरी तथा एक पंचवटी रोपण का व्रत लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal