
नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी ने उत्तर प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज को अपने यहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कम से कम 25 सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। एनएमसी के अनुसार, इन कैमरों की डीवीआर भी सुरक्षित रखनी होगी।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होने के साथ साथ बीते कार्यकाल में कानून मंत्री रहे बृजेश पाठक के स्वास्थ्य मंत्री बनते ही यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है।
इस प्रकार अब यह तय किया जा रहा है कि 25-25 सीसीटीवी कैमरों से यूपी का हर मेडिकल कॉलेज लैस होगा। उत्तर प्रदेश के नामी मेडिकल कॉलेज जैसे केजीएमयू, पीजीआई लोहिया संस्थान सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बावजूद इसके प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों में अभी भी पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके हैं।इसलिए इस ख़ामी को दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal