
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लकुलिश परंपरा के कुलगुरु स्वामी राजर्षि मुनि के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने वर्षों से योग में उनके उत्कृष्ट योगदान का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
वह लकुलीश योग कॉलेज एंड लाइफ मिशन के संस्थापक थे। उनका जन्म 1931 में हुआ था। उनके पिता सौराष्ट्र में पोरबंदर के देशी रियासत के महाराज के लिए कार्य करते थे। उन्होंने भावनगर के शामलदास कॉलेज से पढ़ाई की थी। 1951 में इसी कॉलेज से उन्होंने स्नातक की डिग्री ली । 1952 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी के दक्कन कॉलेज से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal