लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। मंगलवार को मेकर्स ने इस फिल्म के टीजर और फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज की घोषणा की है। फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक पोस्टर अगले महीने 2 अक्टूबर को जारी किया जायेगा।
फिल्मआदिपुरुष’ पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते नजर आएंगे।
उल्लेखनीय है कि फिल्म आदिपुरुष 3डी में हिंदी और तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाएं में डब किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नैयर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म मकर संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी 2023 को पर्दे पर रिलीज होगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal