चंडीगढ़। भारतीय सीमा पर गलती से प्रवेश करने वाले पाकिस्तान के दो नागरिकों को रविवार रात वापस लौटा दिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद उन्हें पाक रेंजरों के हवाले किया।
यह दोनों रविवार सुबह अमृतसर सेक्टर के सरहदी गांव राजाताल में गलती से दाखिल हो गए थे। बीएसएफ के जवानों ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दोनों के पास 9790 रुपये (पाकिस्तान की करेंसी) और डॉक्यूमेंट थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal